बनवारी कान्हा गिरधारी
मेरो मन बसे छवि तुम्हारी
मनमोहिनी राधा तू प्यारी
चरण पड़े तेरो गिरधारी
सांवरी सूरत मोहिनी प्यारे
दरस करुँ तेरो बनवारे
बंसी मेरी ले तेरो ही नाम
राधा राधा आठों याम
कृष्ण कृष्ण बसे मेरो मन में
देखो प्यारे अब मेरे नैनन में
तुझ में मैं हूँ मुझमे तू है
राधा मैं अब मोहन तू है
मुस्काए मेरी युगल सरकार
प्राण धन अब मेरो आधार
मेरो मन बसे छवि तुम्हारी
मनमोहिनी राधा तू प्यारी
चरण पड़े तेरो गिरधारी
सांवरी सूरत मोहिनी प्यारे
दरस करुँ तेरो बनवारे
बंसी मेरी ले तेरो ही नाम
राधा राधा आठों याम
कृष्ण कृष्ण बसे मेरो मन में
देखो प्यारे अब मेरे नैनन में
तुझ में मैं हूँ मुझमे तू है
राधा मैं अब मोहन तू है
मुस्काए मेरी युगल सरकार
प्राण धन अब मेरो आधार
No comments:
Post a Comment