Tuesday, 27 October 2015

युगल सरकार bhajan

बनवारी कान्हा गिरधारी
मेरो मन बसे छवि तुम्हारी

मनमोहिनी राधा तू प्यारी
चरण पड़े तेरो गिरधारी

सांवरी सूरत मोहिनी प्यारे
दरस करुँ तेरो बनवारे

बंसी मेरी ले तेरो ही नाम
राधा राधा आठों याम

कृष्ण कृष्ण बसे मेरो मन में
देखो प्यारे अब मेरे नैनन में

तुझ में मैं हूँ मुझमे तू है
राधा मैं अब मोहन तू है

मुस्काए मेरी युगल सरकार
प्राण धन अब मेरो आधार

No comments:

Post a Comment