Tuesday, 27 October 2015

हम भूलते हैं तो आप बख्शते हो


हम भूलते हैं तो आप बख्शते हो ,
हम डूबते हैं तो आप तारते हो ,
हम गिरते हैं तो आप उठाते हो ,
हम भटकते हैं तो आप समझाते हो ,
हम तो आपके पैरों की धूल के लायक भी नहीं...
🏻 मेरे श्याम
फिर भी आप हमें अपने चरणों से लगाते हो।
जय श्री श्याम

No comments:

Post a Comment