Tuesday, 27 October 2015

विश्वास और दुआ नजर नही आते

: विश्वास और दुआ
नजर नही आते मगर
नामुमकिन को
मुमकिन बना देते है 🌿
भुक्ति माँगें मूढ़ जन मिटै नहिं कामा ।
मुक्ति माँगें महामूढ़ कहें ब्रज बामा ।।

भावार्थ - जो लोग भगवान् से सांसारिक - भोग माँगते हैं, वे मूर्ख हैं, मुक्ति की कामना करने वाले तो और भी अधिक मूर्ख हैं, क्योंकि मुक्त हो जाने पर तो भगवत्प्रेम मिलने की सम्भावना भी नहीं रहेंगी ।

No comments:

Post a Comment